Nari shakti Doot Login, Registration Online – Apply for Ladaki Bahin Yojana


Nari shakti Doot Login :- महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की सभी महिलाओ के लिए गूगल प्ले स्टोर पर नारी शक्ति दूत ऐप को लांच कर दिया गया है। आप इस एप के माध्यम से माझी लाडकी बहिण योजना के लिए घर बैठे बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार गरीब महिलाओं और बेटियों को 1500 रुपये प्रति महीने आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और राज्य की वह महिला जो इस योजना में आवेदन करने में रूचि रखती है तो वह इस एप को डाउनलोड करके योजना में भाग ले सकती है।

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की पक्रिया प्रारभ्म हो चुकी है और आवेदक महिला आवेदन कर रही है। यदि आप इस एप के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट करते हो तो आपको माझी लाडकी बहिण योजना माध्यम से हर महीना 1500 रुपए दिए जाएंगे। नारी शक्ति दूत एप को लांच करने के मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओ को घर बैठे बैठे माझी लाडकी बहिण योजना में आवेदन कर सके इसीलिए लॉन्च किया गया है।

Narishakti Doot Login 2024

ऐप नाम नारी शक्ति दूत ऐप
योजना का नाम माझी लाडकी बहिण योजना
किस ने लॉन्च की महाराष्ट्र सरकार
लाभार्थी राज्य की महिलाएँ
राज्य महाराष्ट्र
लाभ घर बैठे माझी लाडकी बहिण योजना में आवेदन
उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता
साल 2024
आवेदन का तरीका ऑनलाइन/ऑफलाइन
नारी शक्ति दूत ऐप डाउनलोड लिंक Click Here
आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

नारी शक्ति दूत ऐप मुख्य विवरण

राज्य सरकार के द्वारा महिलाओ को माझी लाडकी बहिण योजना नामक योजना तक पहुँचने में मदद करने के लिए नारी शक्ति दूत एप को लांच किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की गरीब महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से अब महिला को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया यह एप्लिकेशन उम्मीदवारों को ऐप का उपयोग करके माझी लाडकी बहिण योजना के लिए आवेदन करने की अनुमति प्रदान करता है।

इस एप का मुख्य उदेश्य आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना है और अधिक से अधिक महिलाओ को इस योजना का लाभ प्रदान करना है। माझी लाडकी बहिण योजना/नारी शक्ति दूत ऐप के लाभ एवं विशेषताएं जानने के लिए निम्नलिखित टॉपिक पढ़े।

माझी लाडकी बहिण योजना/नारी शक्ति दूत ऐप के लाभ एवं विशेषताएँ

  • महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए माझी लड़की बहिन योजना का सुभारम्भं किया है।
  • सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर साल 46,000 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे।
  • आप इस एप में मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर सकते हो।
  • आर्थिक रूप से वंचित आयु वर्ग की 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को वित्तीय सहायता।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओ 1500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है वह सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र होगी।

Nari Shakti Doot App Login के लिए आवश्यक दस्तावेज

नारी शक्ति दूत एप में लॉगिन करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए। मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना जरुरी है।

Nari Shakti Doot App Login Process 2024

  • आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में नारी शक्ति दूत एप को सर्च करना होगा
  • आपको अब प्ले स्टोर से Nari Shakti Doot App को Install करना होगा।
Nari Shakti Doot App
  • इसके पश्चात आपको नारी शक्ति दूत एप Install करने के बाद यह ऐप अपने फ़ोन में ओपन करें।
Nari shakti doot login
  • Introduction Screen को जरूर पढ़े और अंत में आगे का एक एरो दिखाई देगा वहा क्लिक करें, आप लॉगिन पेज पर आ जाएंगे।
Login form
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Accept & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप अब इसके बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते है आपके सामने Terms and condition का एक पॉपउप आएगा जिसमे आपको नारी शक्ति दूत ऐप के बारे में सभी जानकारी पढ़ लेनी है और स्वीकार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Login
  • आप अब एक नए पेज पर आ जायेंगे जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी को प्राप्त करके Verify OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अंत में आप अब इस App में लॉगिन हो जाएंगे।
Nari shakti doot login
  • इस प्रकार से आप नारी शक्ति दूत एप लॉगिन कर सकते हो।

FAQs

नारी शक्ति दूत ऐप पर लॉगिन कैसे करें?

इस लेख में पढ़िए।

नारी शक्ति दूत ऐप के क्या लाभ है?

सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिये आप इसमें लॉगिन कर सकते है और कोई आवश्यक दस्तावेज की जरुरत नहीं है। आर्थिक रूप से वंचित आयु वर्ग की 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को वित्तीय सहायता। राज्य की महिलाओ 1500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

नारी शक्ति दूत ऐप लॉगिन के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए?

मोबाइल नंबर – आधार नंबर से लिंक

Leave a Comment